editorial
हिन्द की चादर ‘गुरु तेगबहादुर’
<p>प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के ऐतिहासिक लालकिले के परिसर में सिखों के नौवें गुरु तेगबहादुर साहब का जन्म प्रकाशोत्सव मना कर साफ कर दिया है कि हर भारतवासी को अपने अतीत के उन सुनहरों पृष्ठों को याद रखना चाहिए जिनसे भारत की सर्वग्राही और सहिष्णु संस्कृति की खुशबू आती है।</p>01:24 AM Apr 23, 2022 IST